गुरुवार, २६ नोव्हेंबर, २०२०

वही काफी है मेरे लिए

आप मुझे अच्छा समझो या बुरा,
उससे मुझे कुछ फरक नही पडता,
आप मुझे पहचान ते हो, वही काफी है, मेरे लिए.

मै पैदल चलू या किसी महंगी कार में,
उससे मुझे कुछ फरक नही पडता,
आप के दिल पर दस्तक दे पाता हूॅ, वही काफी है,मेरे लिए.

हमे देख कर आपके चेहरे पर मुस्कराहट आऐ न आए,
उससे मुझे कुछ फरक नही पडता,
आपको देखकर हमारी खुशी का ठिकाणा नही रहता, वही काफी है, मेरे लिए.

माना कि आप बात, करते कम, सुनते जादा है,
उससे मुझे कुछ फरक नही पडता,
लेकिन तेरे धडकन की आवाजोंसे सब समज जाते है, वही काफी है, मेरे लिए. 

1 टिप्पणी: